Vadodara Road Accident: गुजरात (Gujarat) के वडोदरा (Vadodara) शहर में अपनी तेज रफ्तारी गाड़ी से तीन वाहनों को जोरदार टक्कर (Vadodara Car Accident) मारने के बाद ये रईसज़ादा सड़क पर ऐसी नौटंकी करता दिखा, जैसे इस पर कोई भूत सवार हो गया हो। रक्षित रवीश चौरसिया (Rakshit Ravish Chaurasia) नाम का ये लड़का उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) के एक व्यवसाई का बेटा है। जो वडोदरा में रह रहा था। संभावना जताई जा रही है कि उसने किसी तरह का नशा किया हुआ था, जिसकी जांच की जा रही है। वडोदरा में इसमें जिन तीन वाहनों को उड़ाया उसमें ये महिला की मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वडोदरा पुलिस कमिश्नर (Vadodara Police Commissioner) नरसिम्हा कोमार (Narasimha Komar) ने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, सभी ज़रूरी सबूत जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#VadodaraAccident #VadodaraCarAccident #VadodaraRoadAccident #VadodaraAccidentCase #RakshitRavishChaurasia #VadodaraAccidentAccused #RakshitChaurasia #VadodaraPoliceCommissioner #NarasimhaKomar #VadodaraPolice #VadodaraCarCrash #RakshitChaurasiaStatement #WhoIsRakshitChaurasia #NBT #nbtnews #NavbharatTimes #Hindinews
vadodara accident,vadodara car accident,vadodara car accident news,vadodara road accident,vadodara road accident news,vadodara accident case,vadodara accident news,vadodara accident accused,rakshit chaurasia,rakshit chaurasia statement,rakshit ravish chaurasia,who is rakshit chaurasia,vadodara police commissioner,narasimha komar,vadodara police,vadodara car crash,gujarat news,वडोदरा कार एक्सीडेंट,navbharat times,नवभारत टाइम्स,nbt,nbt news,hindi news,